शिक्षक और दरी

अरे सुनो .....
कॉलेजों में रिक्त स्थान हैं 
अख़बार में विज्ञापन आया है। 
पंजाब में शिक्षकों की भर्ती हो रही है।

बता तो ज़रा .....  
क्या-क्या चाहिए 
पढ़े-लिखे हैं, दो-दो बार 
डॉक्टरेट भी की है!

अकेले डिग्री से क्या होगा!
शिफारिश है?
कुछ पैसे हैं? 
और दरी है?

दरी?
हाँ-हाँ दरी 
क्यों कि कल जब वेतन पूरा न मिलेगा  
तब किस पर बैठोगे?

कह दो सबको कि 
पंजाब में, शिक्षा के क्षेत्र में 
डिग्री हो न हो! 
दरी जरूरी है, बहुत काम आएगी!

क्योंकि
दरी ही दिलाएगी, अधिकार तुम्हारा! 
दरी ही काम आएगी।
जब-जब वेतन आयोग आएगा 
 
दरी ही हिलाएगी, 
तख्त और ताजो को, 
दरी ही लाएगी, 
ज़मीन पर, सरकारों को।


------- विभा शर्मा दिसंबर ५, २०२१

3 thoughts on “शिक्षक और दरी”

Let me know your views .......